Advertisment

Entertainment: स्टार एक्टर अर्जुन रामपाल तेलुगू इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म से करेंगे शुरूआत

स्टार एक्टर अर्जुन रामपाल बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के बाद साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए तैयार है। तेलुगु फिल्म...

author-image
Bansal News
Entertainment: स्टार एक्टर अर्जुन रामपाल तेलुगू इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म से करेंगे शुरूआत

Entertainment: स्टार एक्टर अर्जुन रामपाल बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के बाद साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए तैयार है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अर्जुन डेब्यू करने जा रहे है। बता दें कि नंदामुरी बालकृष्ण की मुख्य भूमिका में बन रही फिल्म NBK108 में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Pakistan: गिरफ्तारी के बाद टॉयलेट भी नहीं जाने दिया, इमरान खान ने बयां किया दुख

एक्टर अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। बुधवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “टीम NBK108 के साथ अपना साउथ डेब्यू कर रहा हूँ। अत्यधिक नर्वस और उत्साहित महसूस करें। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह बहुत सारी मस्ती के साथ एक पागल सवारी होने जा रही है। मुझे फिल्म में रखने के लिए धन्यवाद।"

वीडियो में देखा जा सकता है कि डायरेक्टर अनिल रविपुडी सीढ़ियों पर बैठे हैं। तभी अर्जुन तेलुगू में बालकृष्ण की एक लाइन बोलते है, "मैं नंदमुरी बालकृष्ण के साथ एक फिल्म कर रहा हूं, इसलिए बातचीत को भयानक होना चाहिए।"

Advertisment

यह भी पढ़ें... UP News: UP रोडवेज बस में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

बता दें कि लीड रोल की भूमिका में बालकृष्ण की यह 108वीं फिल्म प्रोजेक्ट है। यही वजह है कि फिल्म का नाम NBK108 माना जा रहा है। बता दें कि फिल्म को अनिल रविपुदी डायरेक्ट कर रहे है वहीं, शाइन स्क्रीन के साहू गरपति और हरीश पेड्डी इसे प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म में काजल अग्रवाल और श्रीलीला भी हैं।

entertainment arjun rampal NBK108 telugu film industry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें