हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन यादव दे रहे थे भाषण अचानक टूटा मंच
-
स्टेज गिरने के बाद सीएम को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
-
छतरपुर में बीजेपी प्रत्याशी की रैली में हुए थे शामिल
CM Mohan Yadav दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने छतरपुर पहुंचे थे. इसी दौरान एक हादसे में सीएम मोहन यादव बाल बाल बचे. दरअसल सीएम मोहन यादव जिस वक्त स्टेज पर भाषण के लिए पहुंचे उसी समय स्टेज अचानक टूट गया. स्टेज पर कई लोग मौजूद थे. आस पास के लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने सीएम को संभाला.
सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
गनीमत रही कि मंच टूटने के बाद कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. दरअसल, जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच पर भारी भीड़ पहुंच गई थी. जिस वजह से मंच टूट गया. सीएम मोहन यादव भी लड़खड़ाकर गिरने लगे, तभी सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने उन्हे संभाला.
छतरपुर के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में थी रैली
मुख्यमंत्री मोहन यादव टीकमगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान रोड शो के दौरान शहर के छत्रसाल चौराहे पर एक मंच पर संबोधन के लिए सीएम पहुंचे थे तभी मंच पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ चढ़ गई. इसी बीच मंच अचानक टूट गया. जहां सीएम खड़े थे वहीं पर मंच की प्लाई टूट गई. जिससे सीएम गिरते-गिरते बचे. इसके बाद सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर नीचे उतारा. सीएम मोहन अपने वाहन की और लौट गए. गनीमत रही कि इस घटना में सीएम मोहन को कोई चोट नहीं आई.