SSC Stenographer Grade C Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेड सी (स्टेनोग्राफर) पदों पर भर्ती के लिए कुल 203 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की हैं। ये रिक्तियां कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत के चुनाव आयोग, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के पदों के लिए हैं।
इन पदों पर इतनी भर्ती
एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में 174 पद, भारत निर्वाचन आयोग में 02 पद, रेल मंत्रालय में 06 पद, विदेश मंत्रालय में 08 पद, रक्षा मंत्रालय में 13 पद रिक्त हैं।
इसी बीच विभागीय स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित
इस बीच, एसएससी ने पहले वार्षिक विभागीय स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया है। विभागीय स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा 2021 में उपस्थित 293 उम्मीदवारों में से कुल 33 उम्मीदवार सफल हुए हैं। उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर देखें।
ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट पीडीएफ मेरिट सूची डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगी।
मेरिट लिस्ट को सेव करें और उसका प्रिंट आउट लें।
ये भी पढ़ें:
Ravindra Mahajani: इस प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक का पुणे में मिला शव, अंदर से बंद था अपार्टमेंट
Titli Asana Periods Benefits: पीरियड्स में पेट दर्द से हैं आप परेशान, तितली आसन दिलाएगा तुरंत आराम
Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?
Kuno National Park: खतरे में “प्रोजेक्ट चीता”, एक सप्ताह में दो चीतों ने तोड़ा दम
SSC Recruitment, Recruitment for the post of SSC Stenographer, ssc stenographer recruitment, ssc stenographer seat, ssc stenographer vacant seat