Advertisment

SSC Post Allotment Sliding: एसएससी ने भर्ती प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, जानें क्या है पोस्ट अलॉटमेंट स्लाइडिंग

SSC Post Allotment Sliding: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने भर्तिी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव एसएससी ने तकनीकी नाम पोस्ट अलॉटमेंट स्लाइडिंग दिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
SSC Post Allotment Sliding

SSC Post Allotment Sliding: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए यह फैसला लिया है कि अब से हर भर्ती परीक्षा के बाद दो अलग-अलग कट-ऑफ जारी किए जाएंगे। पहला कट-ऑफ सामान्य प्रक्रिया के तहत नियुक्ति के लिए होगा, जबकि दूसरा कट-ऑफ उन पदों को भरने के लिए जारी किया जाएगा जो दस्तावेज सत्यापन के बाद खाली रह जाते हैं।

Advertisment

इस प्रक्रिया को मिला नया नाम – SSC Post Allotment Sliding

SSC ने इस नई व्यवस्था को "पोस्ट अलॉटमेंट स्लाइडिंग" का नाम दिया है। इसकी शुरुआत स्टेनोग्राफर ग्रुप-C और D की भर्ती प्रक्रिया से की जा रही है। स्टेनोग्राफर भर्ती के नोटिफिकेशन में यह नई प्रणाली 17.3 बिंदु पर दर्ज है। इसके तहत अब SSC रिजर्व लिस्ट जारी नहीं करेगा, जैसा कि UPSC की परीक्षाओं में होता है।

SSC ने कहा – दस्तावेज सत्यापन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की

पिछले दिनों SSC ने भर्ती से जुड़े नियमों पर सुझाव मांगे थे, जिनमें शिक्षाविदों ने यह मांग की थी कि दस्तावेज़ जांचने का काम SSC खुद करे। हालांकि, SSC ने साफ किया है कि दस्तावेज़ों का सत्यापन उसी विभाग द्वारा किया जाएगा जिसमें नियुक्ति होनी है। SSC इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा।

SSC की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं लाखों उम्मीदवार

SSC केंद्र सरकार के बी और सी ग्रुप के पदों के लिए कुल 21 प्रकार की परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें CGL, CHSL और सिलेक्शन पोस्ट प्रमुख हैं। हर साल लगभग 2 करोड़ उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करते हैं, जबकि करीब 82 लाख उम्मीदवार परीक्षाएं देते हैं।

Advertisment

SSC JHT Vacancy 2025: सरकारी नौकरी, एसएससी ने हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर निकाली भर्ती, इतने लाख तक हो सकती है सैलरी

SSC JHT Vacancy 2025

SSC JHT Vacancy 2025: अगर आपकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है और अनुवाद करना जानते हैं, तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

UPSC SSC Union Public Service Commission एसएससी cutoff ssc new rules ssc new cutoff rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें