Advertisment

SSC Recruitment 2025 Notification: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, SSC इस सप्ताह जारी करेगा नोटिफिकेशन

SSC CHSL MTS JE Exam 2025 Notification Details Update; सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। SSC इस सप्ताह CHSL, MTS और JE जैसी 3 बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी करने वाला है।

author-image
Shaurya Verma
SSC Jobs Vacancy Notification 2025 CHSL MTS JE Exam Schedule zxc

हाइलाइट्स

  • SSC जल्द जारी करेगा CHSL, MTS और JE भर्ती विज्ञापन
  • 12वीं पास छात्रों के लिए CHSL में नौकरी का मौका
  • तकनीकी गड़बड़ी से SSC भर्ती नोटिफिकेशन में देरी
Advertisment

SSC Recruitment 2025 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस सप्ताह तीन प्रमुख भर्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इनमें सबसे पहले 23 जून को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, फिर 26 जून को मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और 30 जून को जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती के विज्ञापन जारी होंगे।

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 12वीं परीक्षा पास की है और जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में ग्रुप-सी के गैर-तकनीकी पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। इस नोटिफिकेशन में यह बताया जाएगा कि कौन आवेदन कर सकता है, कितनी योग्यता चाहिए, कितने पद हैं, चयन कैसे होगा, परीक्षा का तरीका क्या होगा और जरूरी तारीखें कौन-कौन सी हैं।

MTS और JE भर्तियां

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती भी ग्रुप-सी के पदों के लिए होंगी, जबकि जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए है। इन विज्ञापनों में भी उपरोक्त सभी विवरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में अपनी तैयारी और योजना को सही के अप्लाई कर सकेंगे।

Advertisment

तकनीकी समस्या और विज्ञापन जारी होने की अपडेट

सोमवार 23 जून को CHSL भर्ती का विज्ञापन जारी होने वाला था, लेकिन देर रात तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट खुल नहीं सकी। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के एक साथ लॉग-इन करने से तकनीकी दिक्कतें आईं, जिससे विज्ञापन जारी करने में देरी हुई। अब तक SSC की ओर से इस देरी को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सप्ताह में सभी विज्ञापन जारी कर दिये जाएंगे।

BJP MLA and SDM: बांदा में ओवरलोड ट्रकों को छुड़ाने पहुंचे BJP MLA की SDM से झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप लगाया, FIR दर्ज 

UP BJP MLA SDM Slap Case Prakash Shukla Banda News zxc

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में सोमवार रात भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी और SDM अमुत शुक्ला के बीच मारपीट से हड़कंप मच गया। भाजपा विधायक कथित रूप से दो ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे जहां उनकी झड़प SDM से हो गई।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Junior Engineer Recruitment SSC Jobs 2025 SSC Notification 2025 SSC Recruitment 2025 Notification SSC Jobs Vacancy SSC Recruitment Notification CHSL MTS JE Exam Schedule CHSL MTS और JE की भर्तियों का विज्ञापन Combined Higher Secondary Level Recruitment Multi Taskin Staff Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें