SSC GD Constable PET-PST Exam Schedule 2023: सरकारी नौकरी और एसएससी की तैयारी युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर हाल ही में सीआरपीएफ ने जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी-पीएसटी एग्जाम डेट घोषित कर दी है। जिसके तहत अब शारीरिक दक्षता वाली परीक्षा 24 अप्रैल से 8 मई 2023 के बीच आयोजित होगी।
CRPF ने जारी किया नोटिस
इसे लेकर सीआरपीएफ (CRPF) ने जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी-पीएसटी की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया कि, 24 अप्रैल से 8 मई 2023 तक परीक्षा होगी तो वहीं पर एग्जाम का रिजल्ट 27 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड होगा जिसे 12 मई तक देखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि, यह परीक्षा पहले 15 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से स्थगित हो गई।
जानिए कैसी होगी परीक्षा
यहां पर परीक्षा की बात की जाए तो, एसएससी द्वारा जारी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2022 अधिसूचना के अनुसार, पीईटी-पीएसटी परीक्षा के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8.3 मिनट में पूरी करनी होगी।
जारी हो गए एडमिट कार्ड
आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को पीईटी/पीएसटी में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड को सीआरपीएफ ने जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार दी डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
https://www.crpfonline.com/const_gd_capfs_nia_ssf_assam_rifle_2022_pet_pst_1245.php