SSC Exam 2023 Dates: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और एसएससी की इस साल की परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले है इन उम्मीदवारों के लिए बड़ा अलर्ट सामने आया है जहां पर आयोग ने परीक्षा की घोषणा कर दी है। जिसके चलते संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) परीक्षा से लेकर सभी नई तारीखों के शेड्यूल पर आयोजित की जाएगी।
जानिए कब और कौन सी आयोजित होगी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, आयोग द्वारा वीरवार, 27 अप्रैल 2023 को जारी नोटिस के मुताबिक कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) एग्जाम 2023 का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच विभिन्न घोषित तारीखों पर किया जाएगा।मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC व CBN) एग्जाम 2023 को सितंबर माह की विभिन्न घोषित तारीखों पर 1 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होना है। दूसरी तरफ, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब-इंस्पेक्टर एग्जाम 2023 का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023 तक किए जाने की घोषणा की है। इन तीनों ही भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
3 मई से पहले कर ले सीजीएल परीक्षा में आवेदन
आपको बताते चलें कि, आयोग द्वारा इस दौरान संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस समय चल रही है और आखिरी तारीख 3 मई है। अगर कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। बता दें कि, एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2023 से 7500 पदों को भरे जाने की घोषणा की है। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।