/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SSC-CPO-Notification-2025-PDF-Out-Apply-Online-at-ssc.gov_.in-3073-Vacancies-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- SSC CPO 2025 में 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती
- ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक
- चयन प्रक्रिया में CBT, PET/PST और मेडिकल टेस्ट
SSC CPO Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CPO 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए कुल 3073 पदों पर सब-इंस्पेक्टर (SI) की नियुक्ति की जाएगी। इनमें दिल्ली पुलिस (पुरुष/महिला) और CAPFs (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) में Sub-Inspector की भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SSC-CPO-Notification-2025-PDF-Out-Apply-Online-at-ssc.gov_.in-3073-Vacancies-hindi-news-zxc-300x189.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SSC-CPO-Notification-2025-PDF-Out-Apply-Online-at-ssc.gov_.in-3073-Vacancies-hindi-news-zxc-1-300x189.webp)
SSC CPO Notification 2025: अहम जानकारियां
परीक्षा का नाम: SSC CPO 2025
भर्ती संगठन: Staff Selection Commission (SSC)
पद: Sub-Inspector (Exe.) दिल्ली पुलिस (पुरुष/महिला), Sub-Inspector (GD) CAPFs
कुल रिक्तियां: 3073
योग्यता: स्नातक (Graduation)
आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
आवेदन शुल्क: ₹100 (SC/ST/महिला/Ex-Servicemen/PwD के लिए शुल्क मुक्त)
एग्जाम मोड: ऑनलाइन (CBT)
सेलेक्शन प्रोसेस: CBT, PET/PST, मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइट: ssc.gov.in
SSC CPO 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार SSC CPO 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
"Apply Online" सेक्शन में जाकर SSC CPO 2025 लिंक पर क्लिक करें।
नए उम्मीदवार "Register" पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें।
पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
सभी जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें।
कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट कर उसकी कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
SSC CPO 2025 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
दिल्ली पुलिस SI (केवल पुरुष) के लिए वैध LMV ड्राइविंग लाइसेंस (मोटरसाइकिल और कार) अनिवार्य।
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 तक):
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष
आरक्षण छूट:
SC/ST: 5 वर्ष
OBC: 3 वर्ष
एक्स-सर्विसमैन: 3 वर्ष (सेवा अवधि के हिसाब से)
फिजिकल स्टैंडर्ड्स (PST):
पुरुष (जनरल): लंबाई 170 सेमी, छाती 80-85 सेमी
महिला (जनरल): लंबाई 157 सेमी
आरक्षित वर्ग (SC/ST/हिल एरिया): पुरुष 165 सेमी, महिला 155 सेमी
SSC CPO 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
SSC CPO भर्ती 2025 में चयन निम्न चरणों पर आधारित होगा:
पेपर 1 (CBT) – 200 प्रश्न (General Intelligence, GK, Quant, English)
फिजिकल टेस्ट (PST & PET) – दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप
पेपर 2 (CBT) – 200 प्रश्न (English Comprehension)
मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)
SSC CPO Notification 2025 PDF डाउनलोड करें
जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC CPO Notification 2025 PDF को ध्यान से पढ़ें। इसमें पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है।SSC CPO 2025 Notification PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एक नजर में
SSC CPO Notification 2025 युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। कुल 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होने वाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2025 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते SSC CPO Online Form 2025 भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही तरीके से अपलोड करें।
IBPS PO Result 2025: IBPS PO Prelims रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ibps-po-prelims-result-2025-check-download-scorecard-hindi-news-zxc.webp)
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आज 26 सितंबर 2025 को IBPS PO Prelims Result 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार IBPS ने CRP PO/MT XV भर्ती प्रक्रिया के तहत 5300 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें