/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ssc-1.jpg)
SSC CGL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले शिक्षित युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (SSC CGLE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है।
इतने पदों पर भर्ती और ये शेड्यूल
आपको बताते चलें कि, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रुप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसका शेड्यूल भी जारी किया गया है कि,
आवेदन की शुरुआती तारीख : 17-09-2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 08-10-2022
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 09-10-2022
एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा की संभावित तारीख : दिसंबर 2022
जानें क्या है पात्रता
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की पात्रता कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं पर इस परीक्षा के चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो, उम्मीदवारों का चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें