SSC CGL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)आज यानि 17 सितंबर को कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इससे पहले ये 10 सितंबर को जारी किया जाना था लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो सका था। जो भी उम्मीदवार परीक्षा के इच्छुक है वो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकेंगे।
एसएससी ने ये कहा
कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2022 को लेकर एसएससी ने कहा, “एसएससी सीजीएल परीक्षा भारत सरकार के विभागों के तहत विभिन्न ग्रुप B और C पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2022 की सूचना, जिसे 10.09.2022 को प्रकाशित किया जाना था, अब 17.09.2022 को प्रकाशित होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।”
बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा को देने के लिए कम से कम उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है वहीं फाइनल ईयर वाले भी आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में भर्ती सहित सभी जानकारियां दी जाएगी।