Advertisment

SSC CGL Notification: आज जारी होगा नोटिफिकेशन, कर सकेंगे आवेदन

SSC CGL Notification: आज जारी होगा नोटिफिकेशन, कर सकेंगे आवेदन SSC CGL Notification: Notification will be issued today, will be able to apply

author-image
Bansal news
SSC CGL Notification: आज जारी होगा नोटिफिकेशन, कर सकेंगे आवेदन

SSC CGL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)आज यानि 17 सितंबर को कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इससे पहले ये 10 सितंबर को जारी किया जाना था लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो सका था। जो भी उम्मीदवार परीक्षा के इच्छुक है वो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकेंगे।

Advertisment

एसएससी ने ये कहा

कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2022 को लेकर एसएससी ने कहा, "एसएससी सीजीएल परीक्षा भारत सरकार के विभागों के तहत विभिन्न ग्रुप B और C पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2022 की सूचना, जिसे 10.09.2022 को प्रकाशित किया जाना था, अब 17.09.2022 को प्रकाशित होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।"

बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा को देने के लिए कम से कम उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है वहीं फाइनल ईयर वाले भी आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में भर्ती सहित सभी जानकारियां दी जाएगी।

ssc cgl 2021 cgl notification 2022 SSC ssc cgl ssc cgl 2021 notification ssc cgl 2021 notification release date ssc cgl 2022 ssc cgl 2022 notification ssc cgl 2022 notification pdf SSC CGL 2022 Vacancy ssc cgl exam ssc cgl notification ssc cgl notification 2021 ssc cgl notification 2022 एसएससी सीजीएल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें