Advertisment

SSC CGL City Intimation Slip 2025: SSC CGL एग्जाम के लिए Intimation Slip जारी, यहां देखें शहर और शिफ्ट डिटेल्स

SSC CGL City Intimation Slip 2025: SSC ने 4 सितंबर 2025 को SSC CGL City Intimation Slip 2025 जारी कर दी है, जिससे 27.9 लाख अभ्यर्थियों को उनके एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट की जानकारी मिल गई है।

author-image
Shaurya Verma
_SSC CGL City Intimation Slip 2025 out check steps download exam city slip hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • SSC CGL City Slip 2025 जारी
  • टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025
  • सिटी स्लिप से मिलेगी एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट जानकारी
Advertisment

SSC CGL City Intimation Slip 2025: SSC CGL City Intimation Slip 2025 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 4 सितंबर 2025 को SSC CGL City Intimation Slip 2025 जारी कर दी है। यह स्लिप करीब 27.9 लाख अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है, जिन्होंने SSC CGL 2025 परीक्षा (ग्रुप B और C पदों के लिए) के लिए आवेदन किया था।

इस स्लिप में उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सिटी (Exam City), एग्जाम डेट (Exam Date) और शिफ्ट टाइमिंग (Shift Timing) की जानकारी दी गई है। यह स्लिप उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसके जरिए वे अपनी यात्रा और रहने की व्यवस्था पहले से कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Exam 2025 की तारीखें

SSC CGL 2025 Tier 1 परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Advertisment

SSC CGL City Intimation Slip 2025: ओवरव्यू

पार्टिकुलरडिटेल्स
आयोगस्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
परीक्षा का नामSSC CGL (Combined Graduate Level) Exam 2025
सिटी स्लिप जारी होने की तारीख4 सितंबर 2025
टियर 1 परीक्षा की तारीख12 सितंबर – 26 सितंबर 2025
रिक्तियां (Vacancies)14,582
उम्मीदवारों की संख्यालगभग 27.9 लाख
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखपरीक्षा से 2–3 दिन पहले
ऑफिशियल वेबसाइटssc.gov.in
लॉगिन डिटेल्सरजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड
सिटी स्लिप में उपलब्ध जानकारीएग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट टाइम, रिपोर्टिंग टाइम, उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर

SSC CGL City Intimation Slip 2025 डाउनलोड कैसे करें?

उम्मीदवार आसानी से अपनी SSC CGL City Slip 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

SSC की ऑफिशियल वेबसाइटssc.gov.inपर जाएं।

होमपेज पर Login/Register पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

आपकी SSC CGL City Intimation Slip 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी।

सभी डिटेल्स चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

SSC CGL City Intimation Slip 2025 Release Schedule

Exam DateCity Intimation Slip Status
12 सितंबर 2025जारी
13 सितंबर 20255 सितंबर को जारी
14 सितंबर 20255 सितंबर को जारी
15 सितंबर 20256 सितंबर को जारी
16 सितंबर 20257 सितंबर को जारी
17 सितंबर 20258 सितंबर को जारी
18 सितंबर 20259 सितंबर को जारी
19 सितंबर 202510 सितंबर को जारी
20 सितंबर 202511 सितंबर को जारी
21 सितंबर 202512 सितंबर को जारी
22 सितंबर 202513 सितंबर को जारी
23 सितंबर 202514 सितंबर को जारी
24 सितंबर 202515 सितंबर को जारी
25 सितंबर 202516 सितंबर को जारी
26 सितंबर 202517 सितंबर को जारी
Advertisment

SSC CGL City Intimation Slip और Admit Card में अंतर

सिटी स्लिपएडमिट कार्ड
एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट की जानकारी देता है।सटीक एग्जाम सेंटर का पता, फोटो और सिग्नेचर की जानकारी देता है।
परीक्षा से लगभग 9–10 दिन पहले जारी होता है।परीक्षा से 2–3 दिन पहले जारी होता है।
सिर्फ ट्रैवल प्लानिंग और जानकारी के लिए होता है।परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य होता है।

SSC CGL City Intimation Slip 2025 डाउनलोड करने के बाद क्या करें?

सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें और गलती होने पर तुरंत SSC से संपर्क करें।

अगर परीक्षा शहर बाहर है, तो टिकट और रहने की व्यवस्था पहले से कर लें।

SSC CGL Admit Card 2025 जारी होने पर उसे डाउनलोड करना न भूलें।

परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ (आधार, पासपोर्ट आदि) और सिटी स्लिप साथ रखें।

Advertisment

क्या है एग्जाम एंट्री के लिए मान्य है?

नहीं, SSC CGL City Slip 2025 सिर्फ जानकारी के लिए है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को SSC CGL Admit Card 2025 और वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा।

FAQ's 

प्रश्न: SSC CGL City Intimation Slip 2025 क्या है?

City Intimation Slip एक प्री-लिमिनरी डॉक्यूमेंट है जो उम्मीदवारों को उनकी आवंटित परीक्षा सिटी (Exam City), परीक्षा-तारीख (Exam Date) और शिफ्ट/रिपोर्टिंग टाइम (Shift/Reporting Time) बताता है। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को यात्रा और रहने की पूर्व योजनाएँ करने में सहायता करना है। यह एग्जाम एंट्री पास नहीं है — असल प्रवेश के लिए आपको SSC CGL Admit Card 2025 साथ लेकर जाना होगा।

प्रश्न: SSC CGL City Slip कैसे डाउनलोड करें?

 आसान स्टेप्स:

SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।

होमपेज पर Login/Register पर क्लिक करें।

अपना Registration ID और Password डालकर लॉगिन करें।

Dashboard/Notifications में City Intimation Slip लिंक दिखाई देगा — उसे ओपन कर डाउनलोड/प्रिंट कर लें।
यदि लॉगिन में दिक्कत हो तो ब्राउज़र साफ़ करें या दूसरे डिवाइस/नेटवर्क से प्रयास करें।

प्रश्न: City Slip पर किस प्रकार की जानकारी होगी?

आम तौर पर यह स्लिप निम्न जानकारी देती है:

उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर

आवंटित Exam City (शहर)

Exam Date और शिफ्ट (Morning/Evening)

रिपोर्टिंग टाइम (Reporting Time)

निर्देश / नोटिस (यदि कोई)
ध्यान रखें: एड्रेस-लेवल (exact exam centre address) और फोटोग्राफ-सिगनेचर एडमिट कार्ड में ही होंगे।

प्रश्न: क्या City Intimation Slip परीक्षा में एंट्री के लिए मान्य है?

 नहीं। City Intimation Slip केवल जानकारी हेतु है। परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए SSC CGL Admit Card 2025 और वैध फोटो-ID (Aadhaar, Passport, PAN, Driving Licence आदि) अनिवार्य होंगे। City Slip साथ में रखना अच्छा रहता है लेकिन केवल वही प्रवेश का अधिकार नहीं देता।

प्रश्न: SSC CGL Admit Card 2025 कब आएगा?

SSC के अनुसार Admit Card आमतौर पर परीक्षा से 2–3 दिन पहले जारी किए जाते हैं। City Slip पहले जारी होती है ताकि आप यात्रा-व्यवस्था कर सकें। Admit Card के लिए नियमित रूप से ssc.gov.in चेक करते रहें और अपना लॉगिन सुरक्षित रखें।

UP College Admission Probe: सीएम योगी का आदेश- विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया की होगी जांच 

up-university-college-admission-recognition-investigation-cm-yogi hindi news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता (Recognition) और प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह निर्णय बाराबंकी जिले के श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री को लेकर छात्रों के प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

exam date SSC CGL City Intimation Slip 2025 SSC CGL Tier 1 Exam Date 2025 SSC CGL Admit Card 2025 Download Shift Timing) SSC CGL Tier 1 Exam 2025 SSC CGL City Slip 2025 SSC CGL Admit Card 2025 SSC CGL City Intimation Slip 2025 Release Schedule SSC CGL City Intimation Slip 2025 Download
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें