Advertisment

SSC AI Question Paper: एसएससी का बड़ा फैसला, अब परीक्षा से 15 मिनट पहले तैयार होगा क्वेश्चन पेपर, AI का होगा इस्तेमाल

एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिए है। अब से परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले AI से क्वेश्चन पेपर तैयार किया जाएगा।

author-image
Vishalakshi Panthi
SSC AI Question Paper

SSC AI Question Paper: सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक नई तकनीकी पहल शुरू की है। अब से आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कंटेंट ऑथरिंग टूल का उपयोग किया जाएगा, जिससे प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। इससे न केवल पेपर लीक की संभावना को रोका जा सकेगा, बल्कि परीक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

Advertisment

AI से होगा सवालों का चयन

SSC ने टेक्नोलॉजी फर्म Cubastion Consulting के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत AI तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रश्नपत्रों का निर्माण किया जाएगा। AI सिस्टम SSC के पूर्व-स्वीकृत प्रश्न बैंक से प्रश्नों का चयन करेगा और सुनिश्चित करेगा कि कोई सवाल दोहराया न जाए। इससे प्रश्नपत्र की संरचना सटीक और संतुलित बनी रहेगी और पूरे पेपर की विश्वसनीयता में वृद्धि होगी।

डिजिटल वेरिफिकेशन से बढ़ेगी सुरक्षा

कंप्यूटर आधारित टेस्ट की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अब प्रश्नपत्रों को एडवांस एन्क्रिप्शन और डिजिटल सिग्नेचर की मदद से वेरिफाई किया जाएगा। यह केवल अधिकृत डिजिटल सिग्नेचर से ही खोले जा सकेंगे। मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम के चलते किसी भी गड़बड़ी या लीक की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सकेगा।

पेपर फाइनल होंगे सिर्फ 15 मिनट पहले

AI द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र परीक्षा से ठीक 15 मिनट पहले अंतिम रूप में तैयार होंगे। इससे पहले तक किसी को भी यह जानकारी नहीं होगी कि परीक्षा में क्या सवाल पूछे जाएंगे। यह प्रक्रिया परीक्षा की निष्पक्षता और गोपनीयता बनाए रखने में सहायक होगी।

Advertisment

AI आधारित सिस्टम से सफल रही पहली परीक्षा

SSC की ओर से AI तकनीक का उपयोग करते हुए पहली परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई, जो पूरी तरह से सुरक्षित रही। SSC के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि यह बदलाव केवल SSC नहीं, बल्कि देश के संपूर्ण परीक्षा प्रणाली के लिए एक सकारात्मक कदम है।

पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू

केंद्र सरकार ने परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए 'सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024' को जून से लागू कर दिया है। इस कानून के तहत यदि कोई व्यक्ति पेपर लीक करता है या परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की धांधली करता है, तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैसे करें SSC परीक्षा के लिए आवेदन

SSC की किसी भी परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित भर्ती अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़नी चाहिए।

Advertisment

UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend: यूपीएससी ने एनडीए एनए और सीडीएस के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई आगे

UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend

UPSC NDA NA CDS Registration Last Date Extend: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS 2) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

education education news [a[i] ssc exams paper leak staff selection commission Artificial Intelligence staff selection commission recruitment exam top education news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें