नई दिल्ली। 12 वीं पास नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज सुनहरा मौका है। अगर आप सशस्त्र सीमा बल में नौकरी पाना चाहते हैं। जो आज आवेदन की अंतिम तारीख है। सशस्त्र सीमा बल हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2021 हैं।
सशस्त्र सीमा बल ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 24 जुलाई 2021 से जारी आवेदन प्रक्रिया की आज अंतिम तिथि है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। उनके लिए
इतनी होनी चाहिए आपकी आयु सीमा —
अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के 3 और एससी व एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।
इतनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता —
हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपको टाइपिंक का भी अनुभव होना चाहिए। जिसमें आपकी टाइपिंग स्पीड प्रति मिनट 35 शब्द की होना अनिवार्य है।
ऐसे होगा चयन —
चयन प्रक्रिया पीईटी, पीएसटी और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं आवेदन —
www.ssbrectt.gov.i के जरिए 12 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा जारी नोटफिकेशन के अनुसार कुल 115 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां —
आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2021