श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के ख्वाजा बाजार इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया
अधिकारियों के मुताबिक, नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में तैनात पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। 2 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/KBxMEV78ED
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2022