Srinagar Terrorist Attack: बस पर हुए आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल की मौत, मृतक संख्या बढ़कर हुई तीन

Srinagar Terrorist Attack: बस पर हुए आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल की मौत, मृतक संख्या बढ़कर हुई तीन

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को पुलिस को बस को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले Srinagar Terrorist Attack में घायल कांस्टेबल की मंगलवार को मौत हो गई, जिससे हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 92वीं बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल रमीज अहमद की यहां सेना के 92वें बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कम चर्चित संगठन कश्मीर टाइगर ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस की बस पर सोमवार को हमला किया था। माना जा रहा है कि यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। इस हमले में उप निरीक्षक गुलाम हसन और कांस्टेबल शफीक अली शहीद हो गए थे जबकि रमीज सहित 12 अन्य घायल हो गए थे। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में संसद की इमारत पर किए गए हमले की 20 वीं बरसी पर किया गया।

ये भी पढ़े:- Srinagar Terrorist Attack: सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, कई घायल

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password