Advertisment

Srinagar Encounter: श्रीनगर में सेना ने मार गिराया आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Srinagar Encounter: श्रीनगर में सेना ने मार गिराया आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी Srinagar Encounter: Terrorist killed by army in Srinagar, search operation continues

author-image
Bansal News
Srinagar Encounter: श्रीनगर में सेना ने मार गिराया आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। अभियान अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि दूसरी मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में हुई, जहां लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। वह शाहगुंड बांदीपुरा में हाल में हुई एक नागरिक की हत्या में शामिल था।’’

Encounter jammu Kashmir news Srinagar Srinagar News in Hindi Srinagar Encounter Srinagar News Latest Srinagar News Srinagar Headlines श्रीनगर Samachar militant gunned down natipora encounter srinagar natipora encounter जम्मू कश्मीर न्यूज नाटीपोरा एनकाउंटर श्रीनगर एनकाउंटर श्रीनगर मुठभेड़ सेना ने आतंकी मार गिराया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें