Advertisment

Srinagar Encounter: अनंतनाग जिले में रातभर चली मुठभेड़, जैश के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

Srinagar Encounter: अनंतनाग जिले में रातभर चली मुठभेड़, जैश के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद Srinagar Encounter: An overnight encounter in Anantnag district, three Jaish terrorists killed, one soldier martyred

author-image
Bansal News
Srinagar Encounter: पुलवामा में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रातभर सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। दक्षिण कश्मीर में बुधवार को शुरू हुई दो मठभेड़ों में अभी तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकवादी मारे गए थे।

Advertisment

अनंतनाग जिले के नौगाम शाहाबाद में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बुधवार रात सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां सेना के एक जवान की मौत हो गई।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ये जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी थे और मारा गया एक आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से अब तक चार की पहचान हो पाई है, जिनमें से दो के पाकिस्तानी और दो के स्थानीय नागरिक होने की जानकारी मिली है। दो अन्य आतंकवादियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।’’ पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में भी एक पाकिस्तानी नागरिक सहित तीन आतंकवादी मारे गए थे। अन्य दो आंतकवादी स्थानीय नागरिक थे।

Encounter Srinagar J&K Encounter Srinagar Encounter Srinagar News Kashmir Encounter jammu and kashmir encounter terrorist encounter Pulwama Encounter hyderpora encounter encounter in kashmir Encounter in Srinagar srinagar encounter live srinagar encounter news srinagar encounter ops srinagar encounter today srinagar encounter today live srinagar encounter update srinagar encounter video kashmir encounter news srinagar encounter news today crpf jawan encounter kashmir encounter today srinagar encounter latest news terrorist killed in encounter encounter srinagar district
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें