Advertisment

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में श्रीकांत और सिंधु क्वालिफाई

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में श्रीकांत और सिंधु क्वालिफाईSrikanth and Sindhu qualify for BWF World Tour Finals

author-image
Bansal news
BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में श्रीकांत और सिंधु क्वालिफाई

बैंकॉक। BWF यानी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के वर्ल्ड टूर फाइनल्स 27 से 31 जनवरी के बीच बैंकॉक में खेला जाना है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के लिए भारत के शटलर किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु को क्वालिफाई कर लिया है. तो वहीं, टोयोटा थाईलैंड ओपन में मिक्स्ड डबल्स BWF फाइनल्स में सात्विक साईराज रंकी रैड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. सात्विकसाईराज रंकी रैड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे थे. पहले यह टूर्नामेंट दिसंबर में चीन में खेला जाना था लेकिन फिर इसे कोरोना की वजह से जनवरी तक स्थगित कर दिया गया. बता दें ऐसा नियम है कि टूर रैंकिंग में टॉप-8 पर रहने वाले प्लेयर और टीम ही BWF फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं और BWF फाइनल्स में एक देश से सिर्फ 2 टॉप खिलाड़ी ही क्वालिफाई कर सकते हैं.

Advertisment

सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 और टूर रैंकिंग 10 है. सिंधु के लक ने भी उनका साथ दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि टूर रैंकिंग में टॉप-8 में थाईलैंड की 3 और जापान की नोजोमी ओकुहारा हैं. वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु भी BWF फाइनल्स में जगह बना ली है. ओकुहारा ने BWF फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है. इस कारण माना जा रहा है कि सिंधु BWF फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहीं. सिंधु योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड और टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं. इसके साथ ही श्रीकांत ने भी BWF के लिए क्वालिफाई किया है. इस समय श्रीकांत की टूर रैंकिंग 7 है. लेकिन श्रीकांत भारत के टॉप मेन्स बैडमिंटन प्लेयर श्रीकांत हाल ही में हुए योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन में कुछ खास नहीं कर सके थे. टोयोटा थाईलैंड ओपन के दौरान साई प्रणीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रूममेट होने के कारण श्रीकांत को टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था। हालांकि, शुक्रवार को हुए टेस्ट में उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सोमवार को एकबार फिर श्रीकांत का कोरोना टेस्ट कराया गया. अगर यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो उन्हें आगे के टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दी जाएगी.

Badminton sports sports ministery Sports Hindi News Bansal News Sports Sports News Today Badminton Star International BWF SINDHU Sports Minister Yashodhara Raje Scindia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें