/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/srihari-nataraj-finished-31st-in-the-200m-backstroke-event-sur.jpg)
जापान। भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज फीना विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में निराशाजनक 31वें स्थान पर रहे। नटराज (22 वर्ष) अपनी हीट में 2:04.42 सेकेंड के समय से अंतिम स्थान पर
रहे जिससे वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।
स्पर्धा में भाग ले रहे 39 तैराकों के बीच चार हीट (सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइंग रेस) में से शीर्ष 16 तैराक ही सेमीफाइनल में पहुंचते हैं। नटराज इस स्पर्धा में भारत के सर्वश्रेष्ठ तैराक हैं जिसमें उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हासिल किया जिसमें उन्होंने 2:00.84 सेकेंड का समय लिया था।
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल नटराज इस हफ्ते के शुरु में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भी 31वें स्थान पर रहे थे। अब वह रविवार को 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें:
Linkedin Business Influencer: जानिए LinkedIn के टॉप 5 बिज़नेस इन्फ्लुएंसर के बारे में
CG Mahasamund News: यहां अपने हक के लिए आज भी भटक रहे हैं कोरोना योद्दा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें