India vs Sri Lanka Final, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 50 रनों का स्कोर दिया.
लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत देखने को मिली है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने हार मान ली है. मोहम्मद सिराज ने मैच में अब तक 6 ओवर डाले हैं. तो पड्या ने 3 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया को मिला 50 रन स्कोर
बुमराह की गेंदबाज़ी ने दिखाया कमाल, बुमरा ने लिया 1 विकेट. टॉस के बाद बारिश के कारण खलल पड़ा जिसके कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका. भारी बारिश के कारण पूरा मैदान कवर से ढका हुआ था. आपको बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे की भी व्यवस्था की गई है.
मोहम्मद सिराज रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कई रिकॉर्ड बनाए। इसके साथ ही वह अब पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 1 ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस मैच में सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट लिए. इस मैच में श्रीलंका सिर्फ 50 रनों पर ही सिमट गई.
2002 के बाद पहली बार वनडे में मोहम्मद सिराज पहले 10 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
इससे पहले साल 2003 में जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवर में 4 विकेट लिए थे, साल 2013 में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ और साल 2022 में जसप्रित बुमरा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवर में 4 विकेट लिए थे. मैच के पहले 10 ओवर.
ये भी पढ़ें:
X App: एक्स (ट्विटर) इस खास मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहा है आपका डेटा
G20 Summit Raipur: रायपुर में कल से शुरू होगा G-20 सम्मेलन, इन देशों के महमान होंगे शामिल
SBI: SBI अपने ग्राहकों को भेज रहा चॉकलेट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
CG News: फिल्म देख कर आ रहे युवक की पिटाई के बाद मौत, समर्थन में आए सांसद विजय बघेल