Advertisment

Ind Vs Sl 3rd ODI: श्रीलंका का सीरीज में सफाया, कोहली और गिल की शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में दर्ज की विशाल जीत

Ind Vs Sl 3rd ODI: श्रीलंका का सीरीज में सफाया, कोहली और गिल की शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में दर्ज की विशाल जीत Ind Vs Sl 3rd ODI: Sri Lanka were eliminated in the series, Kohli and Gill's centuries helped Team India register a huge win in the third ODI

author-image
Bansal News
Ind Vs Sl 3rd ODI: श्रीलंका का सीरीज में सफाया, कोहली और गिल की शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में दर्ज की विशाल जीत

Ind Vs Sl 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम टीम इंडिया ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत 50 ओवरों में 390 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई विशाल स्कोर के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। शनाका की टीम महज 73 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिस वजह से बारत ने 317 से मुकाबला अपने नाम किया। इसी की साथ भारत ने श्रीलंका का सफाया करते हुए 3-0 से सीरीज जीत ली है।

Advertisment

कोहली ने ठोका 46 वां शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही। गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 95 रन बनाए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली ने गिल के साथ 131 रन की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने 97 गेंदों में 116 रन ठोक डाले। वहीं गिल के आउट होने के बाद कोहली ने अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपना 46 वां शतक पूरा किया। विराट ने 110 गेंदों में 166 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौकें और 8 गगनचुम्बी छक्कें निकले। विराट और गिल के शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 391 रन का लक्ष्य रखा।

publive-image

ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंकाई टीम

391 रनों के विशाल लक्ष्य का सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के ऊपर दबाव साफ दिख रहा था। यही वजह है कि बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों अपना विकेट फेंकते चले गए। श्रीलंका के लिए नुवैनीडु ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। लगातार गिरते विकेटों के कारण मेहमान टीम 73 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ मैच को टीम इंडिया ने 317  रन से बड़ी जीत हासिल की और सीरीज में 3-0 से सफाया कर लिया।

publive-image

सिराज ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। सिराज ने महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट करने के साथ विकेट हासिल किए। वहीं शमी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुआ। अंत में बताते चलें कि श्रीलंका के बाद अब बारी न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज की है। जिसकी शुरूआत 24 जनवरी से होने वाली है। किवी टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर रहेगी।

Advertisment
India vs Sri Lanka ind vs sl live score Ind vs Sl 3rd odi Live Ind vs Sl Today Match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें