Advertisment

Sri lanka fuel crisis: श्रीलंका के पास ईंधन खरीदने के लिए नहीं बचे पैसे

Sri lanka fuel crisis: श्रीलंका के पास ईंधन खरीदने के लिए नहीं बचे पैसे sri-lanka-has-no-money-left-to-buy-fuel

author-image
Bansal Desk
Sri lanka fuel crisis: श्रीलंका के पास ईंधन खरीदने के लिए नहीं बचे पैसे

कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने सोमवार को स्वीकार किया कि उसके पास ईंधन खरीदने के लिए नकदी खत्म हो गई है और देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर ईंधन समाप्त हो गया है।  विदेशी मुद्रा संकट की वजह से इस द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है।

Advertisment

श्रीलंका की वर्तमान आर्थिक स्थिति इतनी विकट है कि उसके पास ईंधन की दो खेप के भुगतान के लिए पर्याप्त मात्रा में अमेरिकी डॉलर भी नहीं है। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने सोमवार को कहा, ‘‘ईंधन की दो खेप आज आ गई हैं, लेकिन हम इसका भुगतान करने में असमर्थ हैं।’ पिछले सप्ताह सरकारी रिफाइनरी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने कहा था कि उसके पास विदेशों से आपूर्ति खरीदने के लिए नकदी नहीं है।   सरकार द्वारा तय कीमतों पर डीजल की बिक्री के कारण 2021 में सीपीसी को 41.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

गम्मनपिला ने कहा, ‘‘मैंने जनवरी में दो बार और इस महीने की शुरुआत में डॉलर के संकट के कारण ईंधन की कमी के बारे में चेतावनी दी थी।’’  विदेशी मुद्रा संकट की वजह से श्रीलंका का ऊर्जा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। श्रीलंका ईंधन के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर है। ईंधन की कमी के कारण देश के पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई हैं।   गम्मनपिला ने कहा कि इस संकट से निकलने का एकमात्र रास्ता ईंधन की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी है।     मंत्री ने सरकार से ईंधन आयात पर सीमा शुल्क को कम करने का भी आग्रह किया ताकि जनता को इसका लाभ दिया जा सके।इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका ने भारतीय कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से 40,000 टन डीजल और पेट्रोल खरीदा था ताकि देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

Sri Lanka about sri lanka sri lanka economic crisis sri lanka economy sri lanka latest news sri lanka news sri lanka trending tamil news sri lanka voice sri lanka whats new sri lanka breaking news sri lanka crisis in sri lanka food crisis sri lanka local news of sri lanka sri lanka crisis sri lanka financial crisis sri lanka food crisis sri lanka foreign reserve Sri lanka fuel crisis sri lanka latest videos sri lanka power crisis sri lanka power supply crisis sri lankan economy crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें