SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह रोमांचक मुकाबला 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। एक ओर जहां SRH अपनी लगातार चार हारों के बाद वापसी करना चाहेगी, वहीं PBKS अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
पिछले मुकाबलों का हाल
SRH को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जहां न तो बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज। दूसरी ओर PBKS ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी और मजबूत टीम प्रदर्शन किया था।

SRH vs PBKS मैट डिटेल्स (Match Details)
विवरण | जानकारी |
---|---|
मैच | SRH बनाम PBKS (IPL 2025, मैच 27) |
तारीख | 12 अप्रैल 2025 |
समय | शाम 7:30 बजे IST |
स्थान | राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद |
लाइव स्ट्रीमिंग | JioHotstar, Star Sports |
क्या कहते हैं मैच के समीकरण?
हालांकि SRH ने पिछली कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने होम ग्राउंड पर उनकी बल्लेबाजी लय में दिख सकती है और उन्हें पिच का फायदा मिल सकता है। वहीं, PBKS की टीम संतुलित है और उनका आत्मविश्वास ऊंचा है।
SRH vs PBKS हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
टीम | मैच खेले | जीते | हारे |
---|---|---|---|
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) | 23 | 16 | 7 |
पंजाब किंग्स (PBKS) | 23 | 7 | 16 |
SRH का अब तक इस मुकाबले में दबदबा रहा है, लेकिन PBKS की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला बराबरी का हो सकता है।
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है, जहां तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री रन बनाने में मदद करती है। ऐसे में 200 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाएगा। मौसम साफ रहेगा और तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।
SRH vs PBKS Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
शनिवार यानी 12 अप्रैल को खेले जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction

Small League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction

ये भी पढ़ें: LSG vs GT Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को चुन लिया तो ड्रीम11 में होंगे मालामाल, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड
SRH vs PBKS संभावित प्लेइंग 11
SRH संभावित 11 | PBKS संभावित 11 |
---|---|
ट्रैविस हेड | प्रियांश आर्य |
अभिषेक शर्मा | प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) |
ईशान किशन | श्रेयस अय्यर (कप्तान) |
नितीश कुमार रेड्डी | नेहल वढेरा |
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) | ग्लेन मैक्सवेल |
अनिकेत वर्मा | मार्कस स्टोइनिस |
कमिंदु मेंडिस | शशांक सिंह |
पैट कमिंस (कप्तान) | मार्को यानसेन |
हर्षल पटेल | अर्शदीप सिंह |
सिमरजीत सिंह | लोकी फर्ग्यूसन |
मोहम्मद शमी | युजवेंद्र चहल |
इम्पैक्ट प्लेयर: SRH – जीशान अंसारी | PBKS – यश ठाकुर
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians: देश के कोने-कोने से खोजकर इन खिलाड़ियों को MI ने किया तैयार, आज इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे तहलका