Advertisment

SRH vs PBKS Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों पर रखें नजर, भर-भरकर दिलाएंगे प्वाइंट्स, जानें फैंटेसी-11 और हेड टू हेड

SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में आज SRH और PBKS आमने-सामने होंगे। जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, मौसम अपडेट और Dream11 Prediction – पूरी जानकारी एक जगह।

author-image
Shashank Kumar
SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025

SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025

SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह रोमांचक मुकाबला 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। एक ओर जहां SRH अपनी लगातार चार हारों के बाद वापसी करना चाहेगी, वहीं PBKS अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Advertisment

पिछले मुकाबलों का हाल

SRH को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जहां न तो बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज। दूसरी ओर PBKS ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी और मजबूत टीम प्रदर्शन किया था।

[caption id="attachment_794544" align="alignnone" width="1088"]SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 SRH vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025[/caption]

SRH vs PBKS मैट डिटेल्स (Match Details)

विवरणजानकारी
मैचSRH बनाम PBKS (IPL 2025, मैच 27)
तारीख12 अप्रैल 2025
समयशाम 7:30 बजे IST
स्थानराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
लाइव स्ट्रीमिंगJioHotstar, Star Sports
Advertisment

क्या कहते हैं मैच के समीकरण?

हालांकि SRH ने पिछली कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने होम ग्राउंड पर उनकी बल्लेबाजी लय में दिख सकती है और उन्हें पिच का फायदा मिल सकता है। वहीं, PBKS की टीम संतुलित है और उनका आत्मविश्वास ऊंचा है।

SRH vs PBKS हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

टीममैच खेलेजीतेहारे
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)23167
पंजाब किंग्स (PBKS)23716

SRH का अब तक इस मुकाबले में दबदबा रहा है, लेकिन PBKS की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला बराबरी का हो सकता है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है, जहां तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री रन बनाने में मदद करती है। ऐसे में 200 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाएगा। मौसम साफ रहेगा और तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।

SRH vs PBKS Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

शनिवार यानी 12 अप्रैल को खेले जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction

[caption id="attachment_794538" align="alignnone" width="1091"]Grand League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction Grand League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction[/caption]

Advertisment

Small League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction

[caption id="attachment_794540" align="alignnone" width="1139"]Small League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction Small League Team for SRH vs PBKS Dream11 Prediction[/caption]

ये भी पढ़ें:   LSG vs GT Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को चुन लिया तो ड्रीम11 में होंगे मालामाल, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड

SRH vs PBKS संभावित प्लेइंग 11

SRH संभावित 11PBKS संभावित 11
ट्रैविस हेडप्रियांश आर्य
अभिषेक शर्माप्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
ईशान किशनश्रेयस अय्यर (कप्तान)
नितीश कुमार रेड्डीनेहल वढेरा
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)ग्लेन मैक्सवेल
अनिकेत वर्मामार्कस स्टोइनिस
कमिंदु मेंडिसशशांक सिंह
पैट कमिंस (कप्तान)मार्को यानसेन
हर्षल पटेलअर्शदीप सिंह
सिमरजीत सिंहलोकी फर्ग्यूसन
मोहम्मद शमीयुजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर:SRH– जीशान अंसारी | PBKS– यश ठाकुर

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें। 

ये भी पढ़ें:  Mumbai Indians: देश के कोने-कोने से खोजकर इन खिलाड़ियों को MI ने किया तैयार, आज इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे तहलका

Dream11 Captain Tips IPL 2025 Dream11 Tips Dream11 Hindi News SRH vs PBKS 2025 IPL 2025 Match 27 SRH Probable Playing 11 PBKS Probable Playing 11 SRH vs PBKS Pitch Report Dream11 Prediction SRH vs PBKS IPL 2025 Hyderabad Match Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings आईपीएल 2025 आज का मैच SRH vs PBKS लाइव अपडेट Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Match Report SRH Playing 11 IPL 2025 Match 27 Prediction PBKS Team News SRH vs PBKS Dream11 Prediction Hindi SRH vs PBKS Today Match Team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें