SRCC DU Recruitment 2023: दिल्ली में विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) द्वारा विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 11 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है।
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। भर्ती विवरण इस प्रकार है:
पदों का विवरण
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा कॉमर्स, अंग्रेजी, ईवीएस और पॉलिटिकल साइंस विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 29 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। हालांकि, इन पदों पर गेस्ट बेसिस पर भर्ती होनी है और निर्धारित प्रक्रिया से चयनित किया जा रहा है।
बता दें कि उम्मीदवारों को 1,500 रुपये प्रति लेक्चर का मानदेय दिया जाएगा। लेकिन यह मानदेय 50 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को नियमित शिक्षकों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के भत्ते, पेंशन, ग्रेच्युटी, लीव, आदि नहीं दिए जाएंगे
इस लिंक से करें आवेदन
ऐसे में जो उम्मीदवार श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विभिन्न विभागों के लिए निकली असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट srcc.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
ये भी पढ़ें:
Lawyers Protest News: उत्तर प्रदेश के वकील फिर हड़ताल पर, जानें पूरा मामला
MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा में दिग्गजों का जमावड़ा, कहां-कौन दिखाएगा हरी झंडी
SRCC DU Recruitment 2023, Assistant Professors in Shri Ram College of Commerce, SRCC DU Recruitment, एसआरसीसी भर्ती 2023, DU Recruitment