Spy Balloon: जहां कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने अपने हवाई क्षेत्र में दिखे गुब्बारों को मिसाइल अटैक से मार गिराया था। गुब्बारों को लेकर दावा किया जा रहा था वह चीन की तरफ से उड़ाया गया जासूसी गुब्बारा था। जिसके बाद उसपर एक्शन लिया गया था। वहीं अब भारतीय सेना के अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है।
अधिकारियों का कहना है कि एक साल पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्रों के ऊपर कथित चीनी जासूसी गुब्बारे को देखा गया था। हालांकि, उस समय गुब्बारे जैसी वस्तु का इरादा या उत्पत्ति को लेकर कुछ साफ नहीं थाया। यही वजह है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई। सेना के अधिकारियों ने ANI के हवाले से बताया कि एक साल पहले हमने अंडमान के ऊपर गुब्बारे जैसी सफेद वस्तु देखी थी और वस्तु के हाई क्वालिटी वाले चित्र हमारे लोगों द्वारा जमीन से लिए गए थे।
उन्होंने आगे बताया कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह म्यांमार से आया था या चीन से, लेकिन तीन-चार दिनों के बाद वहां से चला गया। उस समय यह भी महसूस किया गया था कि यह मौसम संबंधी गुब्बारा हो सकता है क्योंकि ऐसे कई गुब्बारे हवा के कारण पाकिस्तान की तरफ से भी भारत के ऊपर आते हैं। अंत में बताते चलें कि अधिकारियों ने बताया कि अगर अंडमान या किसी अन्य क्षेत्र में फिर से ऐसी वस्तु दिखाई देती है, तो इसका सावधानीपूर्वक अध्ययन किया जाएगा और यदि यह जासूसी वस्तु पाई जाती है, तो उसे नीचे लाया जाएगा।