Advertisment

Sputnik V Vaccination: दिल्ली-एनसीआर में स्पूतनिक वी टीकाकरण में हुई और देरी

Sputnik V Vaccination: दिल्ली-एनसीआर में स्पूतनिक वी टीकाकरण में हुई और देरी

author-image
Bansal News
Sputnik V Vaccination: दिल्ली-एनसीआर में स्पूतनिक वी टीकाकरण में हुई और देरी

नयी दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड-19 रोधी रूसी टीका ‘स्पूतनिक-वी’ Sputnik V Vaccination लगाए जाने की प्रक्रिया में देरी हो गई है।

Advertisment

अपोलो हॉस्पिटल्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें टीकाकरण संबंधी तिथियों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं है।’’ इससे पहले, यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो ने कहा था कि वह वह स्पूतनिक वी टीका लगभग 25 जून तक लगाना शुरू कर देगा।

‘मधुकर रेनबो चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल’ के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल को हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज से स्पूतनिक वी की खुराक Sputnik V Vaccination अभी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज देश में इस टीके की विपणन साझेदार है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आपूर्तिकर्ताओं की ओर से देरी हो रही है। उन्होंने इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है। मुझे लगता है कि इसका कारण टीके की दोनों खुराकों की एक साथ आपूर्ति करना हो सकता है।’’ स्पूतनिक वी में दो अलग-अलग वायरस का उपयोग किया गया है जो मनुष्यों में सामान्य सर्दी (एडेनोवायरस) का कारण बनते हैं। इस टीके की 21 दिन के अंतराल पर दी जाने वाली दोनों खुराक अलग-अलग हैं और इन्हें आपस में बदला नहीं जा सकता। फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा था कि वह गुरुग्राम और मोहाली स्थित अपने अस्पतालों में स्पूतनिक वी उपलब्ध कराएगा, लेकिन उसने भी अब तक लोगों को रूसी टीका देना शुरू नहीं किया है।

Advertisment
corona covid 19 Bansal News corona vaccination sputnik v vaccine Sputnik v vaccination Sputnik v vaccination news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें