भोपाल। करोंद स्थित शासकीय महाविद्यालय में बंसतोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में म.प्र. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में NSS राज्य स्तरीय स्वयं सेवक पुरस्कार प्राप्त केशव कुमार मिश्रा को मंत्री द्वारा महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक भोपाल, नर्मदापुरम संभाग डॉ मथुरा प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमापूर्ण बनाया। इसके पूर्व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के प्रकटोत्सव पर पूजा आराधना कर विद्या, वाणी, ज्ञान, कला की देवी से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विजय सिंह, प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापक गण, पूर्व विद्यार्थी एवं केशव सूर्यवंशी, बबलू अहिरवार, गौरव वर्मा, अंजली सक्सेना, शाकाम्भरी शुक्ला, गरिमा जैन, पूजा जैन, स्नेहा जैन, हर्ष गोपलानी आयुष जैन, हेमन्त जाटव आदि के विशेष सहयोग से कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
आज का इतिहास: 26 दिसंबर 2006 में शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा था। Today’s His
आज का इतिहास: 26 दिसंबर 2006 में शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा था।...