Advertisment

Spotify ने भारत में लॉन्च किए 4 नए प्रीमियम प्लान, जानें कौन-सा प्लान है आपके लिए बेस्ट?

author-image
Bansal news

Spotify पर गाना सुनते हो, पर बीच-बीच में आने वाले ads पूरा मज़ा किरकिरा कर देते हैं, और आप प्रीमियम भी नहीं लेना चाहते तो अब आपकी सारी प्रोब्लम सोल्व होगी क्योंकि
Spotify ने भारत में एक साथ चार नए प्रीमियम प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जिनमें Lite, Standard, Student और Platinum शामिल हैं। सबसे सस्ता Lite प्लान ₹139 में एड-फ्री म्यूजिक और हाई क्वालिटी देता है, जबकि ₹199 वाला Premium Standard भी एक ही अकाउंट से चलता है और इसमें एड-फ्री स्ट्रीमिंग के साथ, ऑफलाइन डाउनलोड और ऑडियोबुक्स मिलती हैं। Student प्लान सिर्फ वेरिफाइड कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलता है, वहीं Platinum प्लान AI DJ, AI Playlist Creator और Audiobooks Recap जैसे नए AI-पावर्ड फीचर्स देता है, जिससे म्यूजिक सुनने का experience पहले से काफी स्मार्ट हो जाता है। हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आप कौन-सा प्लान लेने वाले हैं?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें