Advertisment

Sports News: इंडियन सुपर लीग  से पहले चेन्नइयिन एफसी ने मुखर्जी, विजय छेत्री से किया करार

author-image
Bansal news
Sports News: इंडियन सुपर लीग  से पहले चेन्नइयिन एफसी ने मुखर्जी, विजय छेत्री से किया करार

चेन्नई। चेन्नइयिन एफसी ने आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल सत्र से पहले अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए डिफेंडर अंकित मुखर्जी और विजय छेत्री के साथ कई वर्षों का करार किया है।

Advertisment

विज्ञप्ति जारी

रक्षापंक्ति में दायी ओर से खेलने वाले मुखर्जी ने 38 आईएसएल मैचों में एक गोल किया है। वह इससे पहले ईस्ट बंगाल एफसी टीम का हिस्सा थे। मुखर्जी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा मैं दो बार की आईएसएल चैम्पियन टीम में शामिल होकर वास्तव में खुश और उत्साहित हूं।

छेत्री का पहली बार आईएसएल

मै चेन्नइयिन एफसी की जर्सी पहनने का इंतजार कर रहा हूं। मणिपुर के 21 साल के विजय छेत्री को पहली बार आईएसएल की किसी टीम का करार मिला है। वह इससे पहले स्थानीय क्लब चेन्नई सिटी एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

sports news chennai News खेल न्यूज indian super league चेन्नई न्यूज ankit mukherjee football season vijay chhetri अंकित मुखर्जी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल सत्र विजय छेत्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें