Advertisment

Wrestlers Protest Live: खेल मंत्रालय का कुश्ती संघ पर पहला एक्शन, WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी हुए बर्खास्त

Wrestlers Protest Live: खेल मंत्रालय का कुश्ती संघ पर पहला एक्शन, WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी हुए बर्खास्त Wrestlers Protest Live: Sports Ministry's first action on Wrestling Association, WFI assistant secretary sacked

author-image
Bansal News
Wrestlers Protest Live: खेल मंत्रालय का कुश्ती संघ पर पहला एक्शन, WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी हुए बर्खास्त

Wrestlers Protest Live: दिल्ली में कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच घटनाक्म के बीच खेल मंत्रालय ने कुश्ती फेडरेशन पर बड़ा एक्शन लिया है। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये वही सेक्रेटरी हैं जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिए था। पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर खेल मंत्रालय ने ये एक्शन लिया है।

Advertisment

खेल मंत्रालय ने स्पोर्ट्स कोड 2011 (अनुबंध-IX) के प्रावधानों के मुताबिक सहायक सचिव विनोद तोमर को तत्काल निलंबित करने का फैसला किया है। वहीं निलंबन के बाद विनोद तोमर का बयान साामने आया है। तोमर ने कहा कि निलंबन की जानकारी उन्हे नहीं मिली है। उनका कहना है कि अगर खेल मंत्रालय ने आदेश दे भी दिया है तो अभी उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। बता दें कि इससे पहले WFI ने पहलवानों के यौन शोषण का आरोपों को गलत ठहराया था।

वहीं बताते चलें कि बीते शुक्रवार देर करीब 7 घंटे तक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की मीटिंग चली थी। जिसके बाद खेल मंत्री ने एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया। कमेटी डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी। जो चार हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेगी।

इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है। IOA ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी की अध्यक्षता एमसी मैरी कॉम करेंगी।

Advertisment
sakshi malik खेल मंत्रालय साक्षी मलिक Wrestler vinesh phogat Bajrang Punia बजरंग पुनिया Ministry of Sports 'Brij Bhushan Sharan Singh' 'पहलवान' 'विनेश फोगाट' बृजभूषण शरण सिंह' WFI Wrestling Federation कुश्ती महासंघ कुश्ती संघ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें