Advertisment

Siddheshwar Swami: आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी का 81 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Siddheshwar Swami: आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी का 81 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक Siddheshwar Swami: Spiritual guru Siddheshwar Swami died at the age of 81, PM Modi expressed grief

author-image
Bansal News
Siddheshwar Swami: आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी का 81 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Siddheshwar Swami: जननयोगाश्रम के आध्यात्मिक गुरु और संत सिद्धेश्वर स्वामी का सोमवार को निधन हो गया। अपनी विद्वता और मुखर वक्ता के रूप में प्रसिद्ध 81 वर्षीय संत पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। आधिकारिक बयान के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम पांच बजे के करीब किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Advertisment

अपने अनुयायियों में ‘वॉकिंग गॉड’ (जीवित भगवान) के रूप में लोकप्रिय संत के निधन की घोषणा करते हुए विजयपुरा के उपायुक्त विजय महंतेश धनम्मनावा ने बताया कि उन्होंने सोमवार को आश्रम में अंतिम सांस ली। कर्नाटक सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने सिद्धश्वर स्वामी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने का निर्णय किया है।

पीएम ने जताया शोक

81 वर्षीय संत के निधन पर पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा- परमपूज्य श्री सिद्धेश्वर स्वामी जी को समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने दूसरों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया और उनके विद्वतापूर्ण उत्साह के लिए भी उनका सम्मान किया गया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके असंख्य भक्तों के साथ हैं। ओम शांति।

Advertisment

बता दें कि साल 2018 में विजयपुर के आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी ने सरकार से पद्मश्री सम्मान को स्वीकार करने से मना कर दिया था। उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की चिट्ठी में कहा था कि एक सन्यासी के तौर पर मैं अवॉर्ड्स में कम दिलचस्पी रखता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप पद्मश्री अवॉर्ड को स्वीकार ना करने के मेरे निर्णय का आदर करेंगे।

PM Modi Karnataka seer Siddheshwara Swamiji Walking God of North Karnataka
Advertisment
चैनल से जुड़ें