Advertisment

Spicejet: स्पाइसजेट के उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों को DGCA ने हटाया, जानें डिटेल

author-image
Bansal News
Spicejet: स्पाइसजेट के उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों को DGCA ने हटाया, जानें डिटेल

Spicejet: विमानन नियामक महानिदेशक नागरिक उड्डयन (DGCA) ने स्पाइसजेट के उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले विमानन कंपनी स्पाइसजेट को केवल 50% फ्लाइटों के ही परिचालन की अमुमति थी। अब DGCA ने प्रतिबंधों को हटाते हुए कहा कि स्पाइसजेट 30 अक्टूबर से पूरी क्षमता से परिचालन कर सकती है।

Advertisment

बता दें कि प्रतिबंधों को हटाते हुए डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगरानी में पाया गया कि स्पाइसजेट ने अपने संचालन में सुधार दिखाया है। उन्होंने आगे कहा कि स्पाइसजेट के सुरक्षा घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।

क्या था प्रतिबंध

डीजीसीए के पिछले आदेश में कहा गया था कि स्पाइसजेट के सुरक्षा प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर, ये फैसला लिया गया कि स्पाइसजेट अपने पूरी क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ उड़ानों का संचालन करेगा और यह नियम ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2022 के तहत आठ सप्ताह की अवधि तक लागू रहेगा।

बता दें कि विमानन कंपनी स्पाइसजेट के फ्लाइट्स में लगातार आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए स्पाइसजेट पर विमानन नियामक (DGCA) ने प्रतिबंध लगा दिया था। अब जाकर उसे हटा दिया गया। जिस वजह से 30 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ स्पाइसजेट उड़ाने संचालित कर सकती है।

Advertisment
flight dgca SpiceJet capacity director general of civil aviation full capacity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें