नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) स्पाइसजेट (SpiceJet New Flights) ने बुधवार को कहा कि वह 12 जनवरी से 21 नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार स्पाइसजेट मुंबई (SpiceJet Mumbai) से रास अल-खैमाह, यूएई (UAE) के बीच दो साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करेगी और दिल्ली से रास अल-खैमाह ( (Delhi to Ras al Khaimah) के बीच फेरों की संख्या बढ़ाएगी।
बयान के मुताबिक वह ओडिशा के झारसुगुड़ा से मुंबई और बेंगलुरु (Mumbai to Bangalore) के बीच नई उड़ानों की शुरुआत करेगी।
Advertisements
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय