SpiceJet News: देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट -

SpiceJet News: देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

spicejet ani

दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट SpiceJet News ने शनिवार को कहा कि, वह देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी। जिसमें गुजरात के भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें भी शामिल हैं।

विमानन कंपनी ने कहा कि वह 10 और उड़ानें भी शुरू करेंगी जो ग्वालियर को जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर) को मुंबई, बेलागवी को दिल्ली और विशाखापत्तनम को बेंगलुरु से जोड़ेगी। इसके अलावा दिल्ली-जम्मू के बीच एक अतिरिक्त उड़ान जोड़ी जायेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने घरेलू नेटवर्क में भावनगर (गुजरात) को जोड़ने सहित 16 नई उड़ानें SpiceJet News शुरू करेगी। भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password