दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट SpiceJet News ने शनिवार को कहा कि, वह देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी। जिसमें गुजरात के भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें भी शामिल हैं।
विमानन कंपनी ने कहा कि वह 10 और उड़ानें भी शुरू करेंगी जो ग्वालियर को जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर) को मुंबई, बेलागवी को दिल्ली और विशाखापत्तनम को बेंगलुरु से जोड़ेगी। इसके अलावा दिल्ली-जम्मू के बीच एक अतिरिक्त उड़ान जोड़ी जायेगी।
From the glorious city of #Gwalior, take direct & exclusive flights to prosperous Pune, amazing Ahmedabad or magical Mumbai. 🤩🤩
For bookings, log on to https://t.co/PykmFjGBqZ or download the #SpiceJet mobile app today! ✈️ pic.twitter.com/eSXIKJRKDz— SpiceJet (@flyspicejet) July 31, 2021
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने घरेलू नेटवर्क में भावनगर (गुजरात) को जोड़ने सहित 16 नई उड़ानें SpiceJet News शुरू करेगी। भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी।
Time to have fun with exclusive non-stop flights from #Surat to Jabalpur, Pune, Patna & Jaipur. Also, enjoy new direct flights to Hyderabad & Bengaluru!
To plan your trip, log on to https://t.co/PykmFjGBqZ or download the #SpiceJet mobile app today! ✈️ pic.twitter.com/hDZILYQKig— SpiceJet (@flyspicejet) July 30, 2021