मुंबई। Spicejet Salary Hike विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को बताया कि उसने कैप्टन के वेतन ढांचे में संशोधन किया है जो नवंबर से लागू होगा। उसने कहा कि अब 80 घंटे की उड़ान के लिए कैप्टन को सात लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
एयरलाइन ने एक बयान जारी करके दावा किया कि इस वृद्धि के बाद अब कैप्टन पद का वेतन कोविड से पहले के वेतन से भी अधिक हो जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षकों और वरिष्ठ ‘फर्स्ट ऑफिसर’ (उड़ान और परिचालन में सहयोग करने वाले वाणिज्यिक एयरलाइन के पायलट) के वेतन भी बढ़ाए गए हैं।
कंपनी ने कहा कि पायलटों के मूल वेतन में निरंतर वृद्धि की जा रही है और अगस्त की तुलना में सितंबर में प्रशिक्षकों का वेतन 10 फीसदी तक अधिक तथा कैप्टन एवं ‘फर्स्ट ऑफिसर’ का वेतन आठ फीसदी अधिक रहा। उसने बताया कि अक्टूबर में कैप्टन और ‘फर्स्ट ऑफिसर’ का वेतन फिर 22 फीसदी बढ़ा दिया गया।