Advertisment

Spicejet Salary Hike: बढ़ गया कैप्टन समेत कई कर्मचारियों का वेतन ! नवंबर से होगा लागू

author-image
Bansal News
Spicejet Salary Hike: बढ़ गया कैप्टन समेत कई कर्मचारियों का वेतन ! नवंबर से होगा लागू

मुंबई।  Spicejet Salary Hike विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को बताया कि उसने कैप्टन के वेतन ढांचे में संशोधन किया है जो नवंबर से लागू होगा। उसने कहा कि अब 80 घंटे की उड़ान के लिए कैप्टन को सात लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

Advertisment

एयरलाइन ने एक बयान जारी करके दावा किया कि इस वृद्धि के बाद अब कैप्टन पद का वेतन कोविड से पहले के वेतन से भी अधिक हो जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षकों और वरिष्ठ ‘फर्स्ट ऑफिसर’ (उड़ान और परिचालन में सहयोग करने वाले वाणिज्यिक एयरलाइन के पायलट) के वेतन भी बढ़ाए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि पायलटों के मूल वेतन में निरंतर वृद्धि की जा रही है और अगस्त की तुलना में सितंबर में प्रशिक्षकों का वेतन 10 फीसदी तक अधिक तथा कैप्टन एवं ‘फर्स्ट ऑफिसर’ का वेतन आठ फीसदी अधिक रहा। उसने बताया कि अक्टूबर में कैप्टन और ‘फर्स्ट ऑफिसर’ का वेतन फिर 22 फीसदी बढ़ा दिया गया।

salary SpiceJet SpiceJet latest News SpiceJet News spicejet airlines spicejet flight spicejet share spicejet share news spicejet share latest news spicejet share latest news today spicejet share price salary of spicejet airline ground staff spicejet announces 20% salary hike for pilots spicejet captain salary spicejet pilot salary spicejet salary spicejet salary 7 lakh spicejet salary hike spicejet salary hike for pilots latest news updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें