Advertisment

Spicejet Operation Kaveri : अब स्पाइसजेट भी चलाएगा भारतीयों के लिए उड़ान, जाने अब तक कितने भारतीय आए सूडान से वापस

स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की योजना है।

author-image
Bansal News
Spicejet Operation Kaveri : अब स्पाइसजेट भी चलाएगा भारतीयों के लिए उड़ान, जाने अब तक कितने भारतीय आए सूडान से वापस

नई दिल्ली। Spicejet Operation Kaveri  स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सऊदी अरब से भारत के विभिन्न शहरों तक और उड़ानों का संचालन करने की योजना है।

Advertisment

एयरलाइन ने किया था उड़ान का संचालन

एअरलाइन ने ऑपरेशन कावेरी के तहत 30 अप्रैल को जेद्दा से कोच्चि तक एक उड़ान का संचालन किया था और 184 भारतीयों को वापस लेकर आयी थी। स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह और भारतीयों को लाने के प्रयासों में समन्वय करने के लिए विदेश मंत्रालय तथा सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में है। इसमें कहा गया है, ‘‘सऊदी अरब से लोगों को भारत में विभिन्न शहरों तक लाने के लिए और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी जा रही है।’’ एयरलाइन जेद्दा से कालीकट, दिल्ली और मुंबई तक नियमित उड़ानों का संचालन करती है। उसकी रियाद से दिल्ली तक भी नियमित उड़ान सेवा है।

जानिए अब तक कितने भारतीय आए वापस 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत संघर्षरत सूडान से अब तक कुल 2,140 भारतीयों को वापस लाया गया है। इससे पहले, स्पाइसजेट ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बुडापेस्ट, स्लोवाकिया के कोसिसे और रोमानिया के सुकीवा तक विशेष उड़ानों का संचालन कर 1,600 से अधिक भारतीय छात्रों को लाने में मदद की थी।

bigbreaking SpiceJet sudan crisis Operation Kaveri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें