Advertisment

SpiceJet Plane Started: अब 30 अक्टूबर 50 प्रतिशत से अधिक फ्लाइट्स भरेगी उड़ान ! हटाई ये पाबंदियां

author-image
Bansal News
SpiceJet Plane Started: अब 30 अक्टूबर 50 प्रतिशत से अधिक फ्लाइट्स भरेगी उड़ान ! हटाई ये पाबंदियां

नई दिल्ली। SpiceJet Plane Started कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही एयरलाइन स्पाइसजेट तीन महीने का प्रतिबंध पूरा होने के बाद 30 अक्टूबर से अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन करने लगेगी। उड़ान के दौरान कई तरह की तकनीकी खामियों की वजह से स्पाइसजेट पर नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने गत 27 जुलाई को कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं।

Advertisment

इनमें स्पाइसजेट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन करने का निर्देश भी शामिल है। बाद में इस पाबंदी की समयसीमा को 29 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। यह विमानों के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की अंतिम तारीख है जिसके बाद शीतकालीन कार्यक्रम शुरू होगा। शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट को इन बंदिशों से निजात मिलने का समय करीब आ गया है और उसने 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों का संचालन करने की घोषणा कर दी है। यह संख्या पिछले साल के शीतकालीन कार्यक्रम में स्पाइसजेट की तरफ से संचालित हुई उड़ानों से 6.6 प्रतिशत अधिक होगी।

डीजीसीए की तरफ से स्पाइसजेट को 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन करने की 30 अक्टूबर से अनुमति दे दी गई है। डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार से शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान इस एयरलाइन को 50 प्रतिशत उड़ानों के ही संचालन की मंजूरी दी गई थी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस बार स्पाइसजेट की तरफ से संचालित होने वाली उड़ानों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। कुमार ने कहा, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि चीजें नियंत्रण में ही बनी रहें।' इस बीच एयरलाइन की तरफ से यह पाबंदी हटाए जाने के बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह एयरलाइन पिछले कई महीनों से लगातार उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है। अभी हाल में ही 12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को आपात स्थिति में हैदराबाद हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा था। विमान के केबिन में धुआं होने के बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके बाद डीजीसीए ने इस विमान के इंजन एवं अन्य हिस्सों की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। जहां तक शीतकालीन कार्यक्रम का सवाल है तो इस बार डीजीसीए ने देश भर के 105 हवाईअड्डों से हर सप्ताह कुल 21,941 उड़ानों के संचालन की मंजूरी विमानन कंपनियों को दी है। यह संख्या एक साल पहले के 22,287 उड़ानों की तुलना में 1.55 प्रतिशत कम है।

Advertisment
Indigo dgca vistara SpiceJet SpiceJet latest News SpiceJet News in hindi aviation spice jet diwali gift spicejet airlines Indian Aviation Sector स्पाइसजेट spicejet captain salary spicejet salary दिवाली गिफ्ट Air Safety Compliance Order deadline DGAC action against Spicejet DGCA order to Spicejet flight captain salary GoFirst pilot salary Spicejet flight Technical Glitch spicejet revises salary Spicejet summer schedule spicejet update spicejet updated news कैप्टन की सैलरी पायलय की सैलरी स्पाइसजेट सैलरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें