Advertisment

SpiceJet Emergency Landing : कोच्चि एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 197 यात्री

author-image
Bansal News
SpiceJet Emergency Landing : कोच्चि एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 197 यात्री

SpiceJet Emergency Landing : सउदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग की खबर सामने आ रही है। विमान में 197 यात्री सवार थे। बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। इस घटना पर डीजीसीए का बयान आ गया है।

Advertisment

डीजीसीए का कहना है कि सउदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी है। कोच्चि हवाई अड्डे के प्रवक्ता के मुताबिक, कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की ओर मोड़ने के बाद शाम 6 बजकर 29 मिनट पर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति लैंडिंग की घोषणा की गई। जिसके तहत फ्लाइट 7 बजकर 19 मिनट पर रनवे पर सुरक्षित तरीके से उतरी। बता दें कि फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर सहित 197 यात्री सवार थे।

बता दें कि इससे पहले भी भारत में स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो और गो एयर की उड़ानों में गड़बड़ी देखने को मिली है। यहां तक DGCA ने स्पाइसजेट पर कुछ समय के लिए केवल 50 फीसदी उड़ानों की अनुमति दी थी। जिसे अक्टूबर महीने में हटाया गया है। वहीं एक बार फिर स्पाइसजेट की फ्लाइट में गड़बड़ी देखने को मिली है।

saudi arab spicejet flight सऊदी अरब Jeddah Kochi Airport Kochi International Airport कोच्चि एयरपोर्ट जेद्दा स्पाइसजेट फ्लाइट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें