SpiceJet Emergency Landing : सउदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग की खबर सामने आ रही है। विमान में 197 यात्री सवार थे। बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। इस घटना पर डीजीसीए का बयान आ गया है।
डीजीसीए का कहना है कि सउदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी है। कोच्चि हवाई अड्डे के प्रवक्ता के मुताबिक, कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की ओर मोड़ने के बाद शाम 6 बजकर 29 मिनट पर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति लैंडिंग की घोषणा की गई। जिसके तहत फ्लाइट 7 बजकर 19 मिनट पर रनवे पर सुरक्षित तरीके से उतरी। बता दें कि फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर सहित 197 यात्री सवार थे।
बता दें कि इससे पहले भी भारत में स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो और गो एयर की उड़ानों में गड़बड़ी देखने को मिली है। यहां तक DGCA ने स्पाइसजेट पर कुछ समय के लिए केवल 50 फीसदी उड़ानों की अनुमति दी थी। जिसे अक्टूबर महीने में हटाया गया है। वहीं एक बार फिर स्पाइसजेट की फ्लाइट में गड़बड़ी देखने को मिली है।