Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो का सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब के साथ सबसे महंगा करार, जानिए पीछे की कहानी

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो का सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब के साथ सबसे महंगा करार, जानिए पूरी कहानी

Cristiano Ronaldo: अभी हाल ही में फीफ़ा वर्ल्ड कप क़तर में आयोजित हुए था। जिसमें पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम के लिए बहुत ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नही कर सके, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉल का अनुबंध करने का कारनामा कर के दिखाया है। अपने करियर के अंतिम दिनों में रोनाल्डो ने दुनिया का सबसे बड़ा करार किया है।

जहां 37 साल की उम्र में प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल में खिलाड़ियों की कीमत कम होने लगती है लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने ब्रैंड वैल्यू का बखूबी अंदाज़ा है और वे सही समय पर सही फ़ैसला करना भी जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोनाल्डो ने सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल नासेर के साथ 200 मिलियन यूरो सालाना का करार किया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत निकालें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रूपये से अधिक मिलेंगे।  इस डील ने उन्हें फ़ुटबॉल इतिहास का सबसे कमाई करने वाला खिलाड़ी बनाया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील की है।

बता दें कि रोनाल्डो के सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब से जुड़ने से मध्य पूर्व के देशों के खिलाड़ियों को दुनिया के स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सऊदी अरब, कतर समेत खाड़ी के देशों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है इसलिए ये अपना पैसा इन दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बहाने के बारे में सोचा है और रणनीति पर काम कर रहे है और यह काम उनका काम दिखता भी है। नहीं तो किसको पता था कि मैनचेस्टर यूनाइटेड,रियाल मैड्रिड और यूवेंट्स जैसे क्लब से खेल चुके रोनाल्डो फ़ुटबॉल को अलविदा कहने से पहले सऊदी अरब और क़तर का रुख़ करेंगे।

जानें रोनाल्डो के करार के पीछे की कहानी

साल 1970 के आस-पास सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में फुटबॉल उतना लोकप्रिय नहीं था। उस समय वहां पर फुटबॉल शुरु ही हुआ था। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब ने दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों को हैरानी में डाल दिया था

ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राजील की टीम 1970 में तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप चैम्पियन बनी थी और उस समय के दुनिया के महान खिलाड़ी पेले और रिवेलिनो ने अपने 16 साल के लंबे करियर को यही विराम दिया था। और उसके बाद सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब के साथ कारर कर लिया था।

मेक्सिको में वर्ल्ड कप जीतने के बाद ब्राजील की टीम को उस वक्त की ड्रीम टीम कहा जाता है, ब्राज़ील की टीम में अटैकिंग मिडफ़ील्डर के तौर पर खेलते रहे रिवेलिनो जब बाएं पैर से एंगल बनाता हुआ शाट्स खेलते थे तो उसे रोकना मुश्किल होता था। वे खाड़ी देशों में भी खासे कामयाब रहे। उन्होंने अपनी टीम को सऊदी प्रोफ़ेशनल लीग का खिताब भी दिलाया और कुल 39 गोल किए। तो ज़ाहिर है कि रोनाल्डो को जिस आकर्षक ऑफ़र ने लुभाया है, वह उनसे पहले भी कई खिलाड़ियों को लुभाता आया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password