IRCTC Uttarakhand Tour Package: भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर अपने सस्ते और किफायती टूर पैकेज लॉन्च करते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर आईआरसीटीसी देखो अपना देश के तहत ‘मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है.
इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहें है तो यह टूर पैकेज आपके लिए एक दम सही रहेगा.
आज हम आपको आईआरसीटीसी के इस ‘मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ के बारे में पूरी जानकारी देंगे. इसलिए खबर को पूरा पढ़े.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– Manaskhand Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train
प्रस्थान करने की तारीख – 05 जून 2024
ओरिजिन शहर – कोलकाता
Embark on the Journey of a Lifetime!
Join us on the Manaskhand Yatra, an enchanting expedition through the breathtaking beauty of Uttarakhand, courtesy of #IRCTC #BharatGauravTouristTrain.
10 Nights/11 Days of Adventure
Destinations: ALMORA, BHIMTAL, CHAMPAWAT / LOHAGHAT,… pic.twitter.com/F5lOeNTDKv
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 14, 2024
डेस्टिनेशन कवर
टनकपुर – पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन
चंपावत/लोहाघाट-बालेश्वर, चाय बागान, मायावती
हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
जागेश्वर धाम
गोलू देवता – चितई
नंदा देवी,
कैंची धाम – बाबा नीम करोली मंदिर
कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
नानकमत्ता गुरुद्वारा – खटीमा,
नैना देवी-नैनीताल
कितने दिन का होगा टूर – 10 रातें /11 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन RGI Airport, Hyderabad
क्लास-स्टैण्डर्ड, डीलक्स
Seats – 300
Boarding / Deboarding Stations – हावड़ा, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, बरौनी, हाजीपुर, सीवान, छपरा, गोरखपुर
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप स्टैण्डर्ड क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 28,020 रुपये देना होगा। वहीं अगर आप डीलक्स क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 35,340 रुपये देना होगा.
इसके साथ ही अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल तक का बच्चा सफ़र करता है तो आपको स्टैण्डर्ड क्लास के लिए 28,020 किराया और डीलक्स क्लास के लिए 35,340 रुपये किराया देना होगा.
आप इस पीडीएफ के माध्यम से https://www.irctctourism.com/pacakage पर यात्रा की पूरी जानकारी देख सकते हैं.