Advertisment

IRCTC Uttarakhand Tour Package: IRCTC लाया किफायती टूर, खूबसूरत पहाड़ों की वादियों में बिताएं गर्मियों की छुट्टियां,

author-image
Manya Jain
IRCTC Uttarakhand Tour Package: IRCTC लाया किफायती टूर, खूबसूरत पहाड़ों की वादियों में बिताएं गर्मियों की छुट्टियां,

IRCTC Uttarakhand Tour Packageभारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर अपने सस्ते और किफायती टूर पैकेज लॉन्च करते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर आईआरसीटीसी देखो अपना देश के तहत 'मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है.

Advertisment

इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहें है तो यह टूर पैकेज आपके लिए एक दम सही रहेगा.

आज हम आपको आईआरसीटीसी के इस 'मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' के बारे में पूरी जानकारी देंगे. इसलिए खबर को पूरा पढ़े.

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया है उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का शानदार मौका, सिर्फ इतना आएगा खर्चा - irctc tour visit uttarakhand dehradun mussoorie rishikesh haridwar for just rs 23635 check package details nodvkj – News18 हिंदी

  टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Manaskhand Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train

प्रस्थान करने की तारीख – 05 जून 2024

ओरिजिन शहर - कोलकाता

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1790365173808513130

डेस्टिनेशन कवर

टनकपुर - पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन

चंपावत/लोहाघाट-बालेश्वर, चाय बागान, मायावती

हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर

जागेश्वर धाम

गोलू देवता - चितई

नंदा देवी,

कैंची धाम - बाबा नीम करोली मंदिर

कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर

नानकमत्ता गुरुद्वारा - खटीमा,

नैना देवी-नैनीताल

कितने दिन का होगा टूर – 10 रातें /11 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन RGI Airport, Hyderabad

क्लास-स्टैण्डर्ड, डीलक्स

Seats - 300

Discovering Haridwar and Rishikesh: Private Guided Day Tour from Del - Klook Singapore

Boarding / Deboarding Stations  - हावड़ा, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, बरौनी, हाजीपुर, सीवान, छपरा, गोरखपुर

Advertisment

    IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप स्टैण्डर्ड क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 28,020 रुपये देना होगा। वहीं अगर आप डीलक्स क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 35,340 रुपये देना होगा.

इसके साथ ही अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल तक का बच्चा सफ़र करता है तो आपको स्टैण्डर्ड क्लास के लिए 28,020 किराया और डीलक्स क्लास के लिए 35,340 रुपये किराया देना होगा.

आप इस पीडीएफ के माध्यम से https://www.irctctourism.com/pacakage  पर यात्रा की पूरी जानकारी देख सकते हैं.

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें