Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डिवाइडर में मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 4 की मौत, 2 घायल

आगरा (उप्र)। (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कार ‘डिवाइडर’ से टकराने के बाद पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा ‘यमुना एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड टोल प्लाजा’ के पास मंगलवार रात करीब साढे 10 बजे हुआ। कार का टायर फटने के बाद वह ‘डिवाइडर’ से टकरा कर पलट गई थी। एत्मादपुर के पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कार में छह लोग सवार थे, जो किसी के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। ये सभी आगरा के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल वॉटर वर्क्स में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम
1- आशीष पुत्र बादशाह सिंह तोमर, निवासी बादवा नगर, ताजगंज, आगरा
2- कृष्णा सिंह पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी बादवा नगर, ताजगंज, आगरा
3- अरसद पुत्र असलम खां निवासी शेरखान बिल्डिंग, थाना सदर, आगरा
4- मृतक निखिल पुत्र गयाप्रसाद निवासी राजश्री अपार्टमेंट ताजगंज, आगरा
घायलों के नाम
1- कानिक पुत्र रहमान खान निवासी नेहरू एंक्लेव, साईं आसियाना अपार्टमेंट, ताजगंज
2- कबीर पुत्र कमलेश