/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Raisen-Bus-Accident.jpg)
हाइलाइट्स
रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा।
चार्टर्ड बस ने बाइक सवार को कुचला।
गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़-फोड़।
Raisen Bus Accident: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले का है, जहां जबलपुर से भोपाल की तरफ जा रही चार्टर्ड बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग निकले।
संबंधित खबर:CM Mohan Yadav: आज अमरकंटक दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, नर्मदा जयंती महोत्सव में होंगे शामिल
हादसे को देख ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर बस में तोड़फोड़ कर दी। घटना रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले सांची रोड स्थित ग्राम माखनी की रात 9 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, चतर सिंह उम्र 60 साल बाइक से अपने गांव माखनी जा रहे थे। इसी दौरान चार्टर्ड बस MP04 PA3576 ने तेज रफ्तार में कुचल दिया।
संबंधित खबर:Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती आज, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करना न भूलें ये खास उपाय
हादसे को देख गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर बस में तोड़फोड़ कर दी। जिससे बस के आगे का कांच फूट गया। हादसे की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी। साथ ही मृतक चतर सिंह के शव को शांति वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें