हाइलाइट्स
-
रायसेन में तेज रफ्तार कार का कहर।
-
9 लोगों को उड़ाया, 5 भोपाल रेफर।
-
हादसे में लोगों के पैर धड़ से अलग होकर गिरे 20 फिट दूर।
-
रायसेन-विदिशा रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा।
Raisen Hit and Run News: रायसेन-विदिशा रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। जहां बेकाबू कार ने गुमठी पर चाय पी रहे 4 लोगों सहित बाइक सवार को हवा में उड़ा दिया। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 4 लोगों के पैर टूटकर अलग हो गए हैं। 5 लोगों को भोपाल रेफर किया गया है। ये दर्दनाक हादसा रायसेन-विदिशा रोड पर ग्राम कटारिया के सामने हुआ।
Raisen Hit and Run News: रायसेन में तेज रफ्तार कार का कहर, 9 लोगों को उड़ाया, सभी भोपाल रेफर
#MPNews #RaisenNews #caraccident #RoadAccident #Accident pic.twitter.com/6nmB8C7EmV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 8, 2024
आपको बता दें, कि जिला मुख्यालय के पास NH 146 पर तेज रफ्तार एंडेवर कार ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद गुमठी में जा घुसी। इसके बाद 20 फीट नीचे जाकर खंती में पलट गई। इस घटना में कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है। हादसा इतना भयानक था, कि घायल हुए लोगों के पैर धड़ से अलग हो गए, और 20 फीट दूर जाकर गिरे।
संबंधित खबर:MP Jabalpur HC: मेडिकल कॉलेज में नियमित डीन नियुक्ति मामले में HC के राज्य शासन को निर्देश
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिनमें से पैर कटकर अलग हुए 4 घायलों सहित एक अन्य को भोपाल अस्पताल रेफर किया है। बाकी 4 अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। भोपाल रेफर किये गए सभी घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कार में 3 लोग सवार थे, जो भोपाल से छतरपुर जा रहे थे। जबकि बाइक सवार रायसेन के निवासी थे। जो पास ही के वेयर हाऊस में हम्माली का काम करते हैं। तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारकर चाय की दुकान में घुस गई। चाय दुकान में बैठे 3 लोग घायल हो गए। घटना में 2 बच्चे भी घायल हुए हैं। कार सवार तीनों को गंभीर चौटें आई हैं। गंभीर घायलों को राजधानी भोपाल के अस्पताल में भर्ती किया गया है।