हाइलाइट्स
-
रायसेन-विदिशा रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर
-
गुमठी पर चाय पी रहे 9 लोगों को उड़ाया
-
टक्कर के बाद खंती में गिरी गार
-
गंभीर हालत में 5 लोग भोपाल रेफर
Raisen Hit and Run News: रायसेन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बेकाबू कार ने गुमठी पर चाय पी रहे चार लोगों सहित बाइक सवार को हवा में उड़ा दिया। जिसमें चार लोगों के पैर टूटकर अलग हो गए हैं। 5 लोगों को भोपाल (Bhopal) रेफर किया गया है।
Raisen Hit and Run News: रायसेन में तेज रफ्तार कार का कहर, 9 लोगों को उड़ाया, सभी भोपाल रेफर#MPNews #RaisenNews #caraccident #RoadAccident #Accident
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/PcXzdG8bhK pic.twitter.com/AgEIFgnrV2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 8, 2024
धड़ से अलग होकर20 फीट दूर गिरे पैर
जानकारी के अनुसार रायसेन में तेज रफ्तार एंडेवर कार ने पहले मोटर साईकल सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद फिर गुमठी में चाय पी रहे लोगों को उड़ाया। इस घटना में कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है इसमें कई लोगों के पैर धड़ से अलग हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि घायलों के पैर धड़ से अलग होकर 20 फीट की दूरी तक गिरे हैं।
खंती में जाकर पलटी कार
पुलिस के अनुसार तेज बेकाबू कार पलटकर खंती में जा पलटी है। इस इस भीषण हादसे में 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। है।
पांच लोगों को भोपाल रैफर
पैर कटकर अलग हुये चार घायलों सहित एक और के साथ कुल पांच लोगों को भोपाल रेफर किया गया है। बाकी चार अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
घायलों की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार जिन गंभीरों को भोपाल रेफर किया गया है उन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी घटना रायसेन-विदिशा रोड पर ग्राम कटारिया के सामने की है।