भोपाल। पुलिस के जवान गश्त पर निकले थे तभी एक तेज़ रफ़्तार कार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर दी यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। गश्त करने निकले एक सिपाही राकेश मेहरा ने बड़ी ही छलकी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन दूसरा सिपाही धर्मराज मेहरा कार के चपेट में आ गया। जिसके बाद सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है की आरोपी किराये की कार पर सवार था। यह घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र के नारायण नगर की है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट है। अभी आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कि खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
ED RAID: पूर्व मंत्री कवासी लखमा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के घर रेड, ED की टीम कर रही जांच
रायपुर: पूर्व मंत्री कवासी लखमा घर छापा रायपुर के धरमपुरा स्थित घर पर भी छापा ED की टीम घर में...