/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/महाकुंभ.jpg)
नोएडा। Kumbh Special Train उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vashnav) से मुलाकात के बाद कहा कि रेलवे ने 2025 के महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी है और वह प्रयागराज के लिए कई विशेष ट्रेन चलाएगा।
मंत्री वैष्णव ने दी जानकारी
राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री गुप्ता के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गुप्ता ने दिल्ली के संचार भवन में वैष्णव से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास पर चर्चा की। बयान के अनुसार, ‘‘वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के पास स्थित कई रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना बनाई है।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘रेल मंत्री ने यह भी कहा कि उनके विभाग ने पहले ही 2025 महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी है। देशभर में कई मार्गों पर इसके लिए विशेष ट्रेन शुरू की जाएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें