Advertisment

Special Trains: दीपावली और छठ पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें रूट टाइम टेबल

Special Trains: रेलवे दीपावली और छठ पर रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेन 6-6 ट्रिप में चलाई जाएगी।

author-image
Preetam Manjhi
Special-Trains

Special Trains: अगर आप भी दिवाली-छठ पर ट्रेन से सफर करने वाले है, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के बीच एक स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 6-6 ट्रिप में चलाई जाएगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832695373778833903

2 SLR सहित कुल रहेंगे 20 कोच

ये गाड़ी भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नर्मदापुरम और इटारसी से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में 1 AC, 2 कम AC, 10 स्लीपर, 4 जनरल और 2 SLR सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

ये रहेगा टाइम टेबल

26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर 2:25 बजे निकलेगी जो कि अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी नंबर 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को दानापुर स्टेशन से 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 11:45 बजे निकलेगी, जो कि अगले दिन सुबह 7.40 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी

रास्ते में ये गाड़ी नर्मदापुरम, इटारसी, गाडरवारा, पिपरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिहोरा रोड, सतना, कटनी, मैहर, मिर्जापुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी।

ये खबर भी पढ़ें: ज्यादा सोचना नहीं हैं सामान्य: कहीं आप तो नहीं इस बीमारी का शिकार, डिसि‍जन लेने में आती है दिक्कत तो पढ़ें पूरी खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सितंबर-अक्टूबर में 58 ट्रेनें कैंसिल, 18 के बदले रूट, कई ट्रेनें आंशिक निरस्त; देखें शेड्यूल

Advertisment
hindi news bhopal news MP news दीपावली स्पेशल ट्रेन एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर railways will run special trains on diwali and chhath diwali-chhath special train deepawali special train स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें दिवाली-छठ  स्पेशल ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें