Advertisment

रेल यात्रियों को सहूलियत: 15 अक्टूबर से इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें शेड्यूल

Special Trains For Festive Season: रेल यात्रियों को सहूलियत, 15 अक्टूबर से इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें शेड्यूल

author-image
Preetam Manjhi
Train-Cancelled-List

Special Trains For Festive Season: रेल यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत भरी खबर है। रेलवे विभाग ने त्योहारी सीजन में सौगात देते हुए मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद और दानापुर-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेने 12-12 और 11-11 ट्रिप में चलाई जाएंगी। आते-जाते समय जबलपुर, सतना, कटनी और इटारसी स्टेशन पर रुकेंगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833068446537425286

यहां चेक करें शेड्यूल

गाड़ी संख्या-05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन बुधवार की सुबह 8.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद देर रात 11:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या- 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्स. 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से देर रात 3:55 बजे चलेगी, जो कि अगली शाम 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद अगले दिन 4:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या- 03225 दानापुर -सिकंदराबाद सुपरफास्ट 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से रात 8:50 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन दोपहर 1:30 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

Advertisment

गाड़ी संख्या- 03226 सिकंदराबाद-दानापुर ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 10 बजे निकलेगी, जो कि देर रात 1:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद अगली शाम 7 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

ये रहेंगे गाड़ी के हॉल्ट

इस ट्रेन में 21 कोच रहेंगे। ये गाड़ी हाजीपुर, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, कटनी, जबलपुर, इटारसी, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, सिरपुर कागजनगर, नागपुर, बल्लारशाह और बेलमपल्ली स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोच रहेगे। ये गाड़ी आरा, बक्सर, मानिकपुर, सतना, कटनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम, पेड्डापल्ली और खन्द्रावली स्टेशनों पर रुकेगी।

Advertisment

पितृपक्ष के मौके पर आरकेएमपी और गया के बीच चलेगी ये ट्रेन

रेल प्रशासन ने पितृपक्ष के मौके पर भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्राध्द जैसे धार्मिक कामों के लिए यात्री गया आना-जाना कर सकेगें।

गाड़ी संख्या- 01667 रानी कमलापति से गया के बीच 16 सितंबर से चार ट्रिप में चलेगी।

गाड़ी संख्या- 01668 गया से रानी कमलापति के बीच 19 सितंबर से 3 ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इस ट्रेने में कुल 21 कोच रहेंगे। ये गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, दमोह, कटनी, बीना, सागर, सतना, मैहर, मानिकपुर, प्रयागराज और छिवकी आदि जगहों पर रुकती हुई चलेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बदलेंगी हदें: MP के कई जिले और संभागों की नए सिरे से तय होंगी सीमाएं, पूर्व ACS मनोज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बनाया नया परिसीमन आयोग

बुरहानपुर में SBI एटीएम में लगी आग: तीन मशीन जलकर खाक, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, इस वजह से हुआ हादसा

hindi news festival special train bhopal news train news MP news rail news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर special train for festival special train festival season त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन त्योहार सीजन ट्रेन खबर रेल खबर त्योहार स्पेशल ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें